Skip to content

मांगे पूरी नहीं हुई तो 2 सितंबर को होगा धरना प्रदर्शन

जमानियां। स्थानीय तहसील में बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को विभिन्न समस्या से संबंधित अनुस्मारक देते हुए 2 सितंबर को धरना प्रदर्शन करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में क्षत्रियों का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिलकर एक पत्रक सौंपा और कहा कि पूर्व में 21 अगस्त को दिए गए पत्रक पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। जिसका अनुस्मारक दिया जा रहा है। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया में चिकित्सकों के अभाव में क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जिसे यथाशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया जाए। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद है जिसे पूरी क्षमता से किया जाए। आपको अवगत कराना चाहता हूं कि स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं का अभाव है रेबीज सर्प दंश दवा जेनेरिक मेडिसिन आदि जैसी जरूरत की दवा नदारद हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से प्रसव केंद्र अल्ट्रा साउंड‚ एक्सरे‚ पैथोलॉजी‚ ऑपरेशन का चिकित्सक एवं कर्मचारी आवास आदि का निर्माण किया गया। जो अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उपेक्षित पडा हुआ है। वहीं उन्होंने दिलदारनगर जमानिया जी संपर्क मार्ग पर हाइट बैरियर लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनहित के मांगों को यथा शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर 2 सितंबर को चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर राकेश सिंह‚ अमरेंद्र प्रताप सिंह‚ विकास सिंह‚ अनिल सिंह‚ अरुण सिंह‚ सुनील सिंह‚ सुधीर सिंह‚ ओमप्रकाश सिंह‚ भरत सिंह‚ अभिषेक सिंह‚ बंटी‚ अमित सिंह‚ गोलू‚ पवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।