Skip to content

6 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को 15 लाख के शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

गहमर। पुलिस ने 6 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को 15 लाख के शराब के साथ किया गिरफ्तार। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप दुबे ने दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा शराब तस्करों एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के निर्देशन पर गहमर थाना प्रभारी राजीव सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बुधवार को टीवी रोड पर चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान दो चार पहिया वाहन एक ट्रक के साथ आते दिखाई पडी, जिसको रोककर चेकिंग किया गया तो ट्रक में अवैध 12736 सीसी देशी एवं 240 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की कुल कीमत पन्द्रह लाख रुपए बताई जा रही है। शराब तस्करों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब तस्कर हैं और हम लोग हरियाणा से शराब मंगाकर बिहार राज्य में सप्लाई करते हैं, आज भी हम लोग शराब को लेकर बिहार राज्य बेचने ले जा रहे थे। तस्करों ने बताया कि हरियाणा में शराब सस्ते दामों पर मिल जाती है जिसको हम लोग बिहार राज्य में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचते हैं, जिससे हमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है और मुनाफे के पैसे को हम लोग आपस में बराबर बांट लेते हैं। शराब तस्कर राहुल कुमार पुत्र लल्लन यादव खगौल रोड नागेश्वरी कालोनी थाना दानापुर जनपद बिहार, अतुल कुमार सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी आर.पी.एस. मोड़ आर्य समाज रोड थाना दानापुर जनपद बिहार, आशीष कुमार शर्मा उर्फ सोनू पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा निवासी शास्त्री कालोनी थाना सोनीपत जनपद हरियाणा, जगगमेंद्र सिंह पुत्र बुल सिंह निवासी उपरोक्त, तेजपाल पुत्र जोरा सिंह निवासी रुड़ाना थाना पीलूखेड़ा जनपद हरियाणा एवं नवीन कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी जातुवाड़ा थाना सवर सोनीपत जनपद हरियाणा के पास से 12736 शीशी देसी, 240 बोतल अंग्रेजी शराब, एक ट्रक एवं दो चार पहिया वाहन बरामद की गई। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में दिव्य प्रकाश सिंह, यजुवेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, ओमकार तिवारी एवं भूपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।