जमानियां। नगर क्षेत्र के राजपुर पोखरा मोहल्ला निवासी विवाहिता गुरूवार की शाम करीब 4 बजे खाना बनाते समय मिर्गी का दौरा आने से चूल्हे पर गिर गयी और गंभीर रूप से जल गयी। परिजनों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर पोखरा मोहल्ला निवासी दिनेश राम ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पत्नी मिनकल देवी को पहले से मिर्गी की बीमारी है और रह रह कर दौरा पड़ता है। गुरूवार की शाम बच्चों को भुख लगा था और बच्चों की जिद पर माता मिनकल चूल्हा पर खाना बनाने लगी। अचानक उसको मिर्गी का दौरा पड़ा और चूल्हे में गिर गयी। जिसे उसके कपड़ों में आग लग गयी। आग और धूंआ को उठता देख परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को चूल्हे से हटाया। तब तक महिला को होश आ चुका था। महिला को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रूद्रकांत सिंह एवं फार्मासिस्ट जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि महिला 55 प्रतिशत जली है। यहां व्यवस्था न होने के कारण उसे गाजीपुर रेफर किया गया है।