जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में गुरूवार को खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित राजभवन में संस्था के खिलाड़ियों का सम्मान किये जाने पर बैठक कर हर्ष जताया गया और मिठायां बांटी ।
संस्था के संरक्षक नंदू दूबे ने हर्ष जताते हुए कहा कि खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जमानिया के द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के 3 खिलाड़ी फुल्ली गांव निवासी प्रमोद कुमार, बरूईन गांव निवासी रोहित सिंह और जमानियां कस्बा निवासी मोहम्मद इमरान को सम्मानित किया गया। जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। कहा कि साधारण परिवार से ताल्लुख रखने वाले प्रमोद कुमार ,रोहित सिंह और मोहम्मद इमरान ने अखिल भारतीय अंतर विश्ववविद्यालय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीते थे। कहा कि इसी कारण से राष्ट्रीय खेल दिवस पर माननीय राज्यपाल द्वारा गवर्नर रजत पदक द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खीला कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रेशु जालान, डॉ मुकेश सिंह, राकेश मोर्य, गौतम कश्यप, नमिता ,साधना, अंजली‚ प्रियंका, खुसी, राजन, मनीष मोर्य, निशांत, पवन आदि मौजूद रहे।