कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खण्ड के देवकली मोहनभिट्टी में गुरुवार को सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सचिव मृत्युंजय दीपू व ग्राम प्रधान श्याम सुंदर बिंद “फौजी” के नेतृत्व में पौंधरोपण किया गया ।इस दौरान 40 फलदार , छायादार व औषधीय पौंधे लगाए गए । इस दौरान संस्था के सदस्यों व ग्रामीणों ने पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए अधिक से अधिक पौंधे लगाने का संकल्प भी लिया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम सुंदर बिंद फौजी ने लोगों से अधिक से अधिक पौंधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि कहा कि पृथ्वी पर्यावरण प्रदूषण से सुरक्षित रहेगी तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा। संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही मानव समाज का विकास सम्भव है।हम सभी को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। पौंधों के संरक्षण से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर धीरेंद्र सिंह गुड्डू , अरुण राय , जयप्रकाश उपाध्याय , अरविंद पांडेय , रामबली बिन्द आदि लोग मौजूद रहे ।