Skip to content

फिट इंडिया कार्यक्रम का आगाज धूमधाम से हुआ

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा मंडलों के सहयोग से आज खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम का आगाज धूमधाम से किया गया।

इस अवसर पर गांव स्तर पर आयोजित युवा मंडलों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने प्रधानमंत्री के आह्वान पर अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी को शपथ दिलाई। बजरंग कालेज बकुलियापुर में आयोजित कार्यक्रम में रैली विचार गोष्ठी एवं दौड़ का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका अंजना ने सभी को शपथ दिलाई । रामाधार यादव एवं प्रियंका यादव ने बच्चों को खेल के टिप्स बताएं। जमानिया में योग प्रशिक्षक बलबीर सिंह के नेतृत्व में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने जनपद के युवा मंडलों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री के फीट इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए गांव गांव में पारंपरिक खेल कूद के माध्यम से युवकों एवं युवतियों को स्वस्थ रहने हेतु कोई भी खेल खेलने की अपील किया । नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद ने फिट इंडिया कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए युवा मंडलों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Ghazipur The Fit India program was launched with great pomp on the occasion of Sports Day today in collaboration with youth boards under the aegis of Nehru Yuva Kendra.
On this occasion, youth circles organized at village level paid tribute to hockey magician Major Dhyanchand and administered the oath to all for good health at the call of the Prime Minister. Rally symposium and race were organized at the event held at Bajrang College Bakuliapur. Principal Anjana administered the oath to everyone. Ramadhar Yadav and Priyanka Yadav tell the children game tips. Kabaddi competition was organized in Zambia under the leadership of Yoga instructor Balbir Singh and the winning participants were awarded. District Youth Coordinator of Nehru Yuva Kendra, Kapil Dev Ram has appealed to the youth boards of the district to fulfill the dream of Prime Minister’s Feet India, any sport to keep the youth and young people healthy through traditional sports in the village Appealed to play. Subhash Chandra Prasad, accountant of Nehru Yuva Kendra, has thanked the youth circles for better organization of the Fit India program.