कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खण्ड के कुसहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘फिट इंडिया मूवमेंट ’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शुक्ला ने छात्र छात्राओं को फिटनेस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ एक स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि खेल का सीधा नाता फिटनेस से है ।कहा कि फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है। उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन के तौर तरीकों, हमारे रहन सहन का अभिन्न अंग रहा है। लेकिन समय के साथ फिटनेस को लेकर हममें एक उदासीनता आ गई है ।इस दौरान मुनौव्वर अली अंसारी, रुक्मणी देवी आदि लोग मौजूद रहे ।