ज़मानियां। स्थानीय हिन्दू पी.जी. कॉलेज जमानियां गाजीपुर के संगोष्ठी कक्ष में पावर पॉइंट डिस्प्ले पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट में शपथ लेते हुए सबने स्वस्थ्य रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी के सन्देश को आत्मसात करने की आवश्यकता को आवश्यक बताया।
शपथ कार्यक्रम में डी. सी.एस. के. पी. जी .कॉलेज मऊ के प्राचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार मिश्र,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शर्वेश पांडेय, प्रबंध समिति के सदस्य रवींद्र सिंह यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, प्राचार्य डॉ शरद कुमार,डॉ .मदन गोपाल सिन्हा, डॉ .शशिनाथ सिंह,डॉ. अरुण कुमार,डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सहित शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने निर्धारित शपथ दिलाई ”मैं प्रतिज्ञा करता हूँ / करती हूं कि मैं प्रतिदिन व्यायाम(खेलकूद) फिजिकल एक्टिविटी के लिए समय निकालकर फिट रहूंगा/रहूंगी और मेरे परिवार तथा पड़ोसियों को फिट रहने के लिए प्रेरित कर फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाऊंगा/बनाउंगी।