गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (02 से 30 सितंबर तक) के तृतीय चरण हेतु द्वितीय अंतर विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुआ।
बैठक में उन्होंने संचारी रोग के रोकथाम हेतु नामित किये गये विभागीय सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मा. मुख्य मंत्री की प्राथमिकता का कार्यक्रम है इसमें सभी अधिकारी आपसी सामन्जस्य बनाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त सदस्यगण प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सुपोषण दिवस के रूप में मनाये जिसमें प्रत्येक आगनबाड़ी केन्द्रों तथा विद्यालयों के परिसर में बच्चों के माता-पिता की उपस्थिति में संचारी रोग से बचाव एवं उसके लक्षक के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वज जानकारी दी जाये। सुपोषण दिवस पर केन्द्रो एवं विद्यालयों में आशा एवं एएनएम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सम्बनिधत अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दवाओ का छिड़काव अवश्य करायेगे। दिनांक 02 सितम्बर 2019 को संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्धित रैली का आयोजन करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिया। बैठक में संचारी रोग से संबन्धित नामित किये गये सदस्यगण उपस्थित थे।