गाजीपुर। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एंव कृषि निवेश मेला सदर विकास खंड में शुक्रवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अरविन्द कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र गाजीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिनेश सिंह द्वारा बीज की उत्तम प्रजातियों के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मृदा स्वास्थ्य के बारे में किसानाें को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डाॅ ओमकार सिंह ने मधुमक्खी पालन, मसरूम उत्पादन के साथ-साथ कृषि रक्षा के उपाय संबंधी सुझाव दिये। डॉ सीपी सिंह वर्मी कम्पोस्ट, नैडेफ‚ कार्बनिक खाद के प्रयोग एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने अतिथि एंव किसानो का स्वागत करते हुए किसान सम्मान निधि, किसान मान धन योजना व फसल ऋण मोचन योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने शासन की कार्यक्रम नीतियों को अवगत कराते हुए किसानों को वैज्ञानिकों से सलाह लेकर खेती करने का सुझाव दिया। धन्यवाद ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री फिरतु राम, सहायक विकास अधिकारी शिवशंकर वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी सुनील सिंह, प्रभारी केंद्रीय बीज भण्डार जय प्रकाश विश्वकर्मा, शौरभ प्रदीप, तकनीकि सहायक , दारा प्रसाद प्रभारी कृषि निवेश केन्द्र बड़ी बाग, श्रीमती छाया सिंह , प्रदीप कुमार राय, विजय कुमार सिंह , उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय सिंह तकनीकी सहायक एनएफएसएम द्वारा किया गया।