Skip to content

सीडीओं ने बैंकर्स को दिये निर्देश

गाजीपुर। जिला समंवयक समिति बीसीसी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को  राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्व प्रथम पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्याति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ऋण जमा अनुपात की प्रगति की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। ऋण जमा अनुपात मार्च 2019 में 25.43 प्रतिशत था। जो जून 2019 में 26.09 प्रतिशत हो गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में कुल 30140 किसानों को जोड़ा जा चुका है और बीमा कंपनी इफ्को टोकियो जनरल बीमा कम्पनी को रू0 19611062.88 प्रीमियम भुगतान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते में अनिवार्य रूप से जन-धन रूपे कार्ड निर्गत करे एंव सक्रिय कराये ताकि दुर्घटना होने पर उसका लाभ संबंधित को मिल सके। बैठक में जिला अग्र्रणी प्रबन्धक गाजीपुर, एंव समस्त बैंकर्स/अधिकारी उपस्थित रहे।