जमानियां।स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को पी–एच०डी० कोर्स वर्क के दूसरे दिन कंप्यूटर के मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पी.पी.टी.) के गुर सिखाए।
उन्होंने प्रतिभागियों को एक-एक कर प्रस्तुतिकरण का अभ्यास भी कराया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने महाविद्यालय में कोर्सवर्क के संचालन और प्रबन्धन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने अपने वक्तव्य में शोधार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में कोर्सवर्क को और भी बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा । प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में प्रतिष्ठित संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार ने शोध प्रविधि पर बेहतरीन व्याख्यान प्रस्तुत किया । डॉ. कुमार ने शोध के अर्थ व परिभाषा, स्वरूप, लक्षण, उद्देश्य, औचित्य तथा उसके मानदण्डों आदि की विस्तार से जानकारी दी । भोजनावकाश के बाद दूसरे सत्र के दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने शैक्षिक लेखन की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने शोधार्थियों को वर्तनी और भाषा की शुद्धता पर बल देने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. शास्त्री ने कहा कि भाषा को पुष्ट करने के लिए व्याकरण की शुद्धता अपरिहार्य है शोधार्थी को गुणवत्तापरक शोध और भाषा की शुद्धता के लिए बहुपठ् होने पर उन्होंने बल दिया।
शोध समिति की सदस्य एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) विमला देवी ने अपने वक्तव्य से शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।डॉ. शशिनाथ सिंह, अध्यक्ष इतिहास विभाग, कोर्स वर्क के सह संयोजक डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे । शोधार्थी सुरेश कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार यादव, गरिमा, ज्योत्स्ना, प्रेमलता, ममता यादव, मनोज कुमार सरोज, साधना उपाध्याय ने जिज्ञासा के उत्तम प्रश्न किए।