Skip to content

त्योहार को शान्तीपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाने की जिलाधिकारी ने की अपील

गाजीपुर। मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी त्योहार को देखते हुए एवं त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी की उपस्थिति में थाना मोहम्मदाबाद में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने क्षेत्र के सभ्रांत नागरिको, ग्राम प्रधानो, बुद्धीजीवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम के त्योहार को शान्तीपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाये रखे इसमे किसी दूसरे समुदाय को ठेस न लगे। ताजियॉदार रास्ते के अनुसार ताजियॉ रखे जिससे मार्ग में किसी भी तरह का व्यवधान न हो। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रवासियो से त्योहार को सौहार्दपूर्वक मनाते हुए एक मिसाल पेश करने की अपील की। उन्होने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस की विशेष सर्तकता के साथ अराजकतत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहगी जिन्हे कत्तई बक्सा नही जायेगा। उन्होने उपस्थित क्षेत्रवासियो से फर्जी अफवाहो पर ध्यान न देने तथा अराजकतत्वो द्वारा कही भी किसी प्रकार से अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा। जिससे किसी प्रकार की घटना घटित होने से बचा जा सके।

मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, क्षेत्र के सभ्रांत नागरिको, ग्राम प्रधानो आदि लोग उपस्थित रहे।