Skip to content

राज्यपाल के हाथों सम्मानित खिलाड़ीयों का हुआ जोरदार स्वागत

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में गुरूवार को खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित राजभवन में संस्था के खिलाड़ियों का सम्मान किये जाने के बाद शनिवार को ट्रेन से स्थानीय स्टेशन पहुंचे सम्मानित खिलाड़ीयों का जोरदार स्वागत किया गया।

क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ीयों के स्वागत में बडी संख्या में लोग ट्रेन का इंतराज कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रूकी लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया और खुली गाडी में जूलूस निकाला। संस्था के संरक्षक नंदू दूबे ने हर्ष जताते हुए कहा कि खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जमानिया के द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के 3 खिलाड़ी फुल्ली गांव निवासी प्रमोद कुमार, बरूईन गांव निवासी रोहित सिंह और जमानियां कस्बा निवासी मोहम्मद इमरान को सम्मानित किया गया। प्रसन्नता ब्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से ताल्लुख रखने वाले प्रमोद कुमार ,रोहित सिंह और मोहम्मद इमरान ने अखिल भारतीय अंतर विश्ववविद्यालय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीते थे। इसी कारण से राष्ट्रीय खेल दिवस पर माननीय राज्यपाल द्वारा गवर्नर रजत पदक द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर हर्ष व्यक्त किया। क्षेत्र के ग्राम बरूईन के लाल रोहित सिंह के इस उपलब्धि पर गांव के लोगों ने स्टेशन पर पहुंच कर जोरदार स्वागत किया तथा मिठाईयां भी बांटी। इस अवसर पर साहित्यकार राजेन्द्र सिंह‚ राधाकृष्ण सिंह‚ मयुर सिंह‚ ओपी सिंह‚ राकेश मोर्य, गौतम कश्यप, नमिता ,साधना, अंजली‚ प्रियंका, खुसी, राजन, मनीष मोर्य, निशांत, पवन आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।

Zamania: After honoring the players of the organization at the Drona Archery Training Center in Hetimpur village of the region on Thursday on the occasion of Sports Day on Thursday, the honored players who arrived at the local station by train were strongly welcomed.

A large number of people were arranging for the train to welcome the players who increased the value of the area. As soon as the people stopped at the train station, they were welcomed with garlands and took out processions in an open car. The custodian of the institution, Nandu Dubey, expressed happiness that on the occasion of Sports Day, Governor Anandi Ben Patel, 3 players of Drona Archery Training Center in Zamania, Pramod Kumar resident of Fuli village, Rohit Singh resident of Baruin village and Mohammed town resident Mohammed. Imran was honored. Expressing happiness, he said that Pramod Kumar, Rohit Singh and Mohammad Imran, who belonged to an ordinary family, had won medals representing Purvanchal University in the All India Inter University Archery competition. For this reason the Governor’s Silver Medal was awarded by the Honorable Governor on National Sports Day. After which all the attendees expressed joy by feeding each other sweets. On this achievement of Lal Rohit Singh of village Baruin in the area, the people of the village reached the station and welcomed him sweetly and distributed sweets. On this occasion, people of various fields were present, including litterateur Rajendra Singh, Radhakrishna Singh, Mayur Singh, OP Singh, Rakesh Morya, Gautam Kashyap, Namita, Sadhana, Anjali, Priyanka, Khusi, Rajan, Manish Morya, Nishant, Pawan etc.