जमानियां। स्थानीय कोतवाली में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
इसमें उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने लोगों से मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी को शांति पूर्वक मनाने की अपील की। बैठक में ताजियादारों ने अपनी समस्या प्रशासन के समक्ष रखा। जिस परसमस्या के समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि किसी भी अवांछनीय तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें। हुड़दंग मचाकर शांति बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मामले में क्षेत्र की अच्छी पहचान है। यहां के लोगों को चाहिए कि इस रिकार्ड को बनाए रखने के लिए प्रयास करें। कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने कहा कि डीजे प्रतिबंधित है और किसी को भी बजाने कि अनुमति नही है और किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था में खलन पहुंचाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवायी की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्र‚ बीडीओ हरीनरायण‚ एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश दूब‚ उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी‚ चौकी प्रभारी आरके ओझा‚ उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय‚ कर निरीक्षक विजय शंकर राय आदि सहित ताजियादार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र
मुहम्मदपुर गांव के रामलीला समिति‚ मां दुर्गा समिति सहित ग्रामीणों ने रविवार को उपजिलाधिकारी को प्रार्थन पत्र देते हुए अवगत कराया की गांव का एक व्यक्ति गांव शान्ति व्यवस्था में वेवधान उत्पन्न कर रहा है। कई बार समिति के पदाधिकारीयों से गाली गलौज‚ मारपीट पर आमादा है ताकि गांव में शान्ति पूर्वक त्योहार न मनाया जा सकें । अवगत कराया गया कि पूर्व में वर्ष 2015 दिसम्बर 3 तारीख को इस प्रकार की छोटी घटना की वजह से बड़ी घटना हुई थी। जिससे गांव में संप्रदायिक तनाव हो गया था। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि युवक एवं अन्य लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवायी की जाएगी।
Zamania: A meeting of the Peace Committee was held on Sunday at the local Kotwali.
In this, Deputy Collector Ramesh Maurya appealed to the people to celebrate Moharram and Ganesh Chaturthi peacefully. In the meeting, the Tajiadars presented their problems to the administration. On which the solution to the problem was assured. Said to report any undesirable element to the police immediately. No person will be spared at any cost by disturbing the peace. The area is well recognized in terms of maintaining communal harmony. The people here should try to maintain this record. Kotwal Vimal Kumar Mishra said that DJ is prohibited and no one is allowed to play and strict action will be taken against those who disturb peace in any way. On this occasion, Tehsildar Alok Kumar, Kotwal Vimal Kumar Mishra, BDO Harinarayan, ADO Panchayat Prem Prakash Dube, Sub Inspector Sunil Kumar Tiwari, Outpost Incharge RK Ojha, Sub Inspector Anil Kumar Pandey, Tax Inspector Vijay Shankar Rai, etc., were present on the occasion.
Application form submitted to the Deputy Collector
Villagers, including Ramlila Committee of Mohammadpur, Maa Durga Committee, on Sunday, while giving a letter of request to the Deputy Collector, informed that a person of the village is creating disturbance in the village peace system. Many times the abuses of committee officials are intent on assaulting people so that the festival cannot be celebrated peacefully in the village. It was informed that in the past, on December 3, 2015, there was a big incident due to such a small incident. Due to which there was communal tension in the village. On which he assured that action will be taken by identifying the youth and others.