Skip to content

156 लोगों का निःशुक्ल इलाज

जमानियां। क्षेत्र के बरूइन गांव में रविवार को सेवा भारती द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 156 लोगों निःशुल्क इलाज किया गया और जरूरत के अनुसार जांच‚ दवा और सलाह दी गयी।

शिविर के प्रभारी डॉ. रूद्रकांत सिंह के नेतृत्व में 156 लोगों की जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाइयां मुफ़्त दी गईं। शिविर को संबोधित करते हुए डाॅ रूद्रकांत ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए कुछ अच्छी आदतों को अपनाना होगा। हेल्थ एंड हाइजीन जीवन के महत्वपूर्ण पक्ष है। साफ सफाई, आहार विहार को ठीक कर हम बीमारी से बच सकते हैं इससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और जीवन को आनन्द पूर्वक बिता पाएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में धुस्का‚ जमानियां स्टेशन‚ बरूईन‚ अभइपुर‚ महली आदि गांव के भगेलू मुसहर‚ उमेश‚ सिपाही‚ सुगनी कुमारी‚ गुलमती देवी‚ मीरा देवी‚ कलावती देवी सहित 156 की जांच की गई। डॉ. रूद्रकांत सिंह के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के सहयोगी फार्मासिस्ट डां जेएन शुक्ला‚ फार्मासिस्ट इंद्रभुषण पाण्डेय‚ लैब टेक्नेसीयन सुल्तान अहमद सिद्दीकी‚ वार्ड ब्वाय जयशंकर श्रीवास्तव आदि ने मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दी। शिविर में रणवीर सिंह‚ अमित सिंह‚ मनीष सिंह‚ अमृत सिंह‚ बलवीर सिंह‚ प्रकाश सिंह‚ अभिषेक सिंह‚ सुधीर सिंह‚ सत्यम सिंह‚ अजय खरवार‚ किशन राजभर‚ दीपू आदि की भूमिका सराहनीय रही। शिविर का संचालन अमरेन्द्र सिंह ने किया।

Zamania: Health camp was organized by Seva Bharti on Sunday in Baruin village of the area. In which 156 people were treated free and tested according to need, medicine and advice were given.

Under the leadership of Dr. Rudrakant Singh, the in-charge of the camp, 156 people were examined and given free medicines. While addressing the camp, Dr. Rudrakant said that to stay healthy some good habits have to be adopted. Health and hygiene are important aspects of life. By cleaning cleanliness and fixing the diet house, we can avoid disease, it will also keep our health healthy and will be able to spend our life happily. In the health testing camp, 156 were examined, including Dhuska, Zamania station, Baruin, Abhaipur, Mahali, etc., Bhaghelu Mushar, Umesh, Sipahi, Sugni Kumari, Gulmati Devi, Meera Devi, Kalavati Devi. Dr. Rudrakant Singh along with Health Pharmacist Associate Pharmacist Dr. J.N. Shukla‚ Pharmacist Indrabhushan Pandey‚ Lab Technician Sultan Ahmed Siddiqui ‚Ward Boy Jaishankar Srivastava etc. have served their services. Ranvir Singh, Amit Singh, Manish Singh, Amrit Singh, Balveer Singh, Prakash Singh, Abhishek Singh, Sudhir Singh, Satyam Singh, Ajay Kharwar, Kishan Rajbhar, Deepu etc. The camp was operated by Amarendra Singh.