Skip to content

उचित दर विक्रेता संघ ने एस.डी.एम.को पत्रक सौप कर लगाई न्याय की गुहार

जमानियां। ग्राम प्रधानों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न व अभद्रता से क्षुब्ध होकर उचित दर विक्रेता संघ ने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या को पत्रक सौप कर न्याय की गुहार लगायी।

उचित दर विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम एकबाल ने उपजिलाधिकारी को पत्रक के द्वारा अवगत कराया कि ग्राम महली के ग्राम प्रधान मनबढ़ किस्म के है तथा आये दिन उचित दर विक्रेताओं के साथ अभद्रता करते है। आपूर्ति कार्यालय में उनके साथ मार-पीट की घटना गाली-गलौज का परिणाम रहा।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई किया। जो उचित नही है। उन्होंने कहा कि जब तक महली के ग्राम प्रधान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किया जाता है, तब तक कोटेदार खाद्यान्न वितरण बंद कर विरोध करेगे। जिस पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि लामबंदी ठीक नहीं है और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिये गये है। कहा कि महली के ग्राम प्रधान द्वारा कोटेदार के विरूद्ध षणयंत्र रचा जा रहा है। जिस पर उसे आश्वस्त रहने का आश्वासन दिया गया है और खाद्यान्न का वितरण ईमानदारी से करने का निर्देश दिया।