कन्दवा(चन्दौली)।क्षेत्र के बकौड़ी गांव में लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले दस दिनों से जला पड़ा है। जिससे आधे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है ।इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।कई बात गुहार लगाने के बावजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्र के बकौड़ी गांव में लगे 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से आधे गांव में विद्युत आपूर्ति होती है । दस दिन पूर्व तकनीकी खराबी आने से उक्त ट्रांसफार्मर जल गया । जिससे आधे गांव में अंधेरा छा गया । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साथ टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी दिया ।बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलना मुनासिब नहीं समझा गया।जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है । गांव के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 48 घण्टे में ट्रांसफार्मर बदलने का सख्त आदेश है ।लेकिन सूचना के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया । जिससे लोगों को तमाम तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है ।48 घण्टे में जले ट्रांसफार्मर को बदलने का मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिजली विभाग पानी फेर रहा है । गांव के प्रभाकर उपाध्याय , राम विलास उपाध्याय , टुनटुन चौरसिया , बनारसी चौरसिया , जितेन्द्र यादव , मधुबन यादव , जगदीश उपाध्याय , चन्द्रदेव राजभर , रवि उपाध्याय , अरविंद बिन्द आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।