कंदवा(चन्दौली)। बीआरसी बरहनी पर मंगलवार को होने वाले प्रेरणा ऐप के प्रशिक्षण का शिक्षकों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जबरदस्त विरोध किया । बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने शिक्षकों को समझाने की काफी प्रयास किया लेकिन शिक्षक अपनी मांग पर डटे रहे और उनका प्रयास विफल रहा।
बीआरसी बरहनी पर सोमवार की दोपहर प्रेरणा ऐप के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था । लेकिन प्रेरणा ऐप के प्रशिक्षण के लिए पहुंचे शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के प्रशिक्षण का बहिष्कार कर शासन के खिलाफ विरोध जताने लगे।इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी के अध्यक्ष डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि शासन द्वारा लागू प्रेरणा ऐप सहर्ष स्वीकार है लेकिन यह ऐप सभी सरकारी संस्थाओं में एक साथ लागू होना चाहिए । सिर्फ शिक्षा विभाग में ही प्रेरणा ऐप लागू कर शासन शिक्षकों को अपमानित करने का प्रयास कर रहा है ।जिसका विरोध शिक्षक समाज अंतिम दम तक करेगा । वि0बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 जयकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक बन्धु प्रेरणा ऐप से हाजिरी को तैयार हैं लेकिन हमें पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए।अटेवा के जिलाउपाध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा में हर रोज नए नए प्रयोग कर रही और शिक्षकों पर प्रयोग कर रही है ।कहा कि बिना संसाधन के ही शासन द्वारा शिक्षकों पर यह उत्तरदायित्व सौंपा जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। इस दौरान अनिल सिंह , अच्युतानंद त्रिपाठी , जितेंद्र प्रजापति , रमाशंकर शर्मा , जयगोविंद सिंह , सत्येंद्र सिंह , दिनेश सिंह , गोपाल प्रसाद खरवार , अरुण शुक्ला , रामकिशुन आदि बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।