Skip to content

डकैती की खुलासे का उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर अनुज्ञापी ने दिया पत्रक

मरदह।स्थानीय पुलिस द्वारा मरदह में शराब की दुकान में हुई डकैती के मामले का गलत अनावरण करने के मामले में दुकान के अनुज्ञापी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस कप्तान अरविंद कुमार चतुर्वेदी से मिलकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।

पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष मरदह श्यामजी यादव कुछ अपराधियों को बचाने के लिए मामले का गलत खुलासा कर दिया।खुलासा करने के बाद भी पीड़ित को खुलासा की जानकारी नही दिया गया।घटना के बाद मरदह थानाध्यक्ष द्वारा तीन बार डकैती की घटना की तहरीर बदलवाई गई साथ ही साथ अपने बोलकर तहरीर लिखवाई।पीड़ित पर दबाव बनाकर तहरीर भी बदलवाना चाहते थे।डकैती में शामिल अपने कुछ खास लोगों को बचाने के लिए थानाध्यक्ष ने चार दिन पूर्व हुई चोरी की घटना से जोड़कर गलत खुलासा कर दिया गया।मामले की पुलिस द्वारा गलत खुलासे की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।पीड़ित ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक,पुलिस महानिरीक्षक,सहायक पुलिस महानिरीक्षक और मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर घटना के सही अनावरण करने की मांग की है।इस मामले में पुलिस कप्तान अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच एसपी ग्रामीण को दिया गया है।