Skip to content

पत्रकारों के उत्पीड़न के विरूद्ध सौंपा पत्रक

जमानियां। मिर्जापुर जनपद के पत्रकार पवन जायसवाल को झूठे मुकदमें में फसाने की घटना को लेकर तहसील के पत्रकार आक्रोशित है।बुधवार को राज्यपाल को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को सौंप पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा हटाने की मांग की।

गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जमानियां तहसील अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहाँ की मिर्जापुर में मीड डे मील के नाम पर सरकारी स्कूल के बच्चों को नून रोटी खिलाने का वीडियों सोशल मीडिया पर पत्रकार पवन जायसवाल द्वारा चलाने को लेकर जिला प्रशासन ने फर्जी मुकदमा में फसाना पूरी तरह गलत है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है।देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की स्वंत्रता को छीनना गलत है।अधिकारी अपनी गलती छिपाने के लिए पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर अपनी पीठ थपथपा रहे है।मांग किया कि मिर्जापुर जिला प्रशासन उक्त पत्रकार के ऊपर गलत ढंग से दर्ज कराया जाय मुकदमा वापस ले और दोषी अधिकारी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करे।नहीं तो हम पत्रकार सड़क पर उतरेंगे।पत्रक सौंपने वालों में चंदमौली पांडेय,प्रमोद यादव,अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद यादव,सुशील गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।