Skip to content

महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम सम्पन्न

गाजीपुर। सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद के लो0 नि0विभाग, गेस्ट हाउस के सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम श्रीमती मीना चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

महिलाओ की उत्पीड़न में पति के छोड़ने/दुसरी शादी करने/घर ससुराल वाले प्रताड़ित करने/मानसिक  प्रताड़ना/मारने पिटने/घर से बाहर निकालने एवं साइबर क्राईम से सम्बन्धित का संज्ञान आया जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग से 14 महिलाओं एवं आशा ज्योति केन्द्र से 8 महिलाओं द्वारा शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें नितु गुप्ता पत्नी प्रदीप गुप्ता मु0 नवापुरा थाना कोतवाली
गाजीपुर, नीधि श्रीवास्तव सबुआ थाना करण्डा, अंन्शिका गहमर, खुशीदा बेगम पत्नी इमामुद्दीन, रेखा कुशवाहा पत्नी जितेन्द्र कुशवाहा मोहाव पो0 महराजगंज, वन्दना सिंह पत्नी विशाल विक्रम सिंह, सपना सिंह पत्नी सोनू सिंह, आरती गुप्ता पत्नी दुर्गेश कुमार मधेशिया, जमेली देवी पत्नी कलामुनट, ममता राजभर पत्नी अशोक राजभर, असगरी बेगम पिता मौनूद्दीन अंसारी, सुभावती राय पत्नी रामबदन राय समस्या संज्ञान में आने पर समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमें ज्यादा संख्या में प्रति को छोड़ने व दुसरी शादी कर रखने का प्रकरण सामने आया, कोर्ट का मामला बताया गया।जिसमें पुलिस प्रशासन व अधिकारी उनका उलघन न करते हुए सदस्य  ने महिलाओं के साथ उत्पीड़न समस्या का समाधान मौके पर जाकर निस्तरण किया जाय। महिला थाना अध्यक्ष ममता को निर्देश दिया कि महिला के प्रकरण को संज्ञान में तत्काल लेकर कार्यवाही की जाय और महिला को किसी भी तरह से दबाव नही दिया जाय। उन्होने ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आते ही कार्यवाही कर तत्काल निस्तारण किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सदर सूरज यादव, सी0ओ0 सदर तेजवीर सिंह, महिला थाना एस0ओ0 ममता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेसन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रशासनिक अधीक्षक रामकृपाल, आशा ज्योति केन्द्र के दीपसिखा, नितू कुमार, गायत्री मणि त्रिपाणी, जिला प्रोबेसन विभाग संरक्षन गीता श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।