Skip to content

पत्रकार को झूठे मुकदमे में फसाने के विरोध में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौपा पत्रक

सेवराई। मिर्जापुर के एक प्रसिद्ध विद्यालय में मिड डे मील में नमक रोटी पर उसे जाने की सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के विरुद्ध खड़यंत्र कर जिलाधिकारी के निर्देश पर झूठे मुकदमे में फसाने के विरुद्ध गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सेवराई जमानियां तहसील के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष प्रभाकर सिंह व सचिव सुमन्त सिंह सकरवार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए पत्रकारों ने कहा कि यदि इस प्रकार से पत्रकारों पर जुल्म और अत्याचार होते रहे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल के ऊपर जिस तरह से कार्यवाही किया गया है उसे अंग्रेजी शासन की यादें एक बार पुनः ताजा हो जाती है कि शासन के विरुद्ध जो भी आवाज उठाएगा उसे जेल की सलाखों में जाना ही पड़ेगा । लेकिन इस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लोकतांत्रिक देश में इस तरह से कुचल कर के कोई भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता है । पत्रकार संगठन ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया है कि पत्रकार पवन जायसवाल के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए । इस मौके पर प्रभाकर सिंह, सुमन्त सिंह सकरवार , इंद्रासन यादव ,मोहम्मद ऐनुद्दीन, शैलेंद्र चौधरी ,विवेक सिंह ,दीपक जायसवाल ,मुजम्मिल खान आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे ।