Skip to content

हिन्दू पी.जी.कॉलेज में शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण

ज़मानियां। स्थानीय हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन , उत्तर प्रदेश, लखनऊ स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों, छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के क्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती एवं शिक्षक श्री पुरस्कार तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार तथा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित किए जाने हेतु शिक्षक सम्मान का आयोजन शासन ने किया था। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डी. डी. उत्तर प्रदेश से पूर्वाह्न 11:30 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसे महाविद्यालयीय संगोष्ठी कक्ष में सजीव प्रसारण किया गया। प्रसारण पूर्व हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रसाद तिवारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और सामाजिक, राजनीतिक सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार ने राधाकृष्णन जी के दार्शनिक , राजनीतिक, शैक्षिक सेवाओं के सापेक्ष प्राप्त भारत रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत होने को पूरे शिक्षक समाज के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने संस्था प्रमुख का हैसियत से अध्यापक, कर्मचारियों का आह्वान किया कि हम लोग कार्य के प्रति संकल्पित होकर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान हेतु ततपरता रखनी पड़ेगी। सजीव प्रसारण पश्चात महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. विमला देवी, इतिहास विभागाध्यक् डॉ. शशिनाथ सिंह सहित रौशन सिंह, चंदन कुमार, ज्योति सिंह, रुखसार परवीन, इरा सिंह , अल्का सिंह आदि ने विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. संजय कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. मातेश्वरी प्रसाद सिंह, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, रवि उद्यान आदि उपस्थित रहे।