Skip to content

अधिकार एवं कर्तव्यों का कराया बोध

जमानियां। स्थानीय विकास खंड सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास में भागीदारी सहित अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराया गया।

दौरान मुख्य प्रशिक्षक अश्वनी कुमार तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि ग्राम पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके। गांवों के विकास में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की भूमिका अहम होती है। पौधारोपण, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण प्रमुख रूप से शामिल हैं। योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों को विकसित व सशक्त बनाया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि सदस्य कार्य योजना निर्माण में प्राथमिकता से अपने – अपने वार्डों को शामिल करा कर विकास को गति देने का काम करें। अंत में सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक हर हाल में पहुंचाने की नसीहत दी गई। प्रशिक्षण के पहले दिन वार्ड संख्या 1 से 45 तक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जानकारी ली। वही एडीओं पंचायत प्रेम प्रकाश दूबे ने कहा कि क्षेत्र पंचायतों का प्रशिक्षण 09 से 10 तारीख को वार्ड संख्या 45 से 90 तथा 11 से 12 तारीख को 91 से 131 वार्ड संख्या के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चलायी जाएगी। किन्ही कारणों से तय दिनांक पर उपस्थित न हो सके क्षेत्र पंचायत सदस्य अन्य प्रशिक्षण के तिथि पर उपस्थित हो कर प्रशिक्षण ले सकते है। कार्यक्रम के आखिर में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किट दी गयी। जिसमें पंचायत राज की पुस्तिका‚ कापी‚ कलम एवं बैग था। इस अवसर पर जावेद अहमद‚ श्याम बिहारी‚ बतासी देवी‚ उषा देवी‚ इन्द्रला देवी‚ बिजेन्द्र‚ घनश्याम‚ लाल चन्द्र‚ राजेन्द्र‚ कृष्णानन्द सिंह‚ सच्चिदानंद‚ सुभाष सिंह यादव‚ धनंजय यादव‚ अजय कुमार आदि मौजूद रहे।