जमानियां। बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बैठक कर सेवराई के तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर रोष जताया और विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा।
सेवराई तहसीलदार द्वारा स्थानीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह के साथ दुर्व्यहवार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को लेकर अधिवक्तता आक्रोशित है। शुक्रवार को अधिवक्तताओं ने सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार कर इस मामले की घोर निंदा की। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को तहसीलदार सेवराई की कृत्य को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक सौंपा।अधिवक्तताओं ने कहां की इस प्रकरण को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर तहसीलदार के ऊपर कारवाई की मांग करेगा। बैठक में उदय नरायन, कमलकांत राय,पंकज तिवारी,राम जी,फैसल होदा,अशोक कमार,काजी शकील,सुरेन्दर,मेराज,राजबंश यादव,मु इमरान,राजेश,धनंजय राय,रविप्रकाश,आशुतोश राय.आदि मौजूद रहे।