Skip to content

उसिया के इबरार खा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिलदारनगर।उसिया गांव में गोली से घायल युवक के मामले में पुलिस ने घटना के मुख्यआरोपी मो. इबरार खा पुत्र स्व जाहिद खा निवासी उसिया को गुरुवार की देर शाम रेलवे स्टेशन उसिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।साथ मे घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा व खोखा सहित जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है।

बताते चलें कि एक कॉलेज के मैनेजमेंट अध्यक्ष को लेकर रेलवे स्टेशन पर बात बात में बहस हो गई थी।इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में तनाव बना हुआ था। गुरुवार को गुरूवार को सुबह बजे उसिया गांव निवासी सैफ अली खान पुत्र मोहम्मद औरंगजेब खा अपने खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर घर को लौट रहा था और जैसे ही गांव में पहुंचा की लाइसेंसी बंदूक से उसके ऊपर फायर किया गया। जिससे सैफ अली के दाहिने कान में गोली कराते हुए निकल गई ।और  सैफ अली गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल सैफ अली के तहरीर पर उसिया गांव के ही 4 नामजद आरोपी मोहम्मद इबरार खा, भाई एजाज खा, साबिर खा, व भतीजा दानिश खाँ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपियों के यहां दबिश देना शुरू कर दी थी।जिसमें से घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने देर शाम को उसिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और साथ ही  घटना में शामिल लाइसेंसी असलहा खोखा सहित जिंदा कारतूस को भी बरामद कर लिया।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में शांति की व्यवस्था बनी हुई है।