Skip to content

शोक सभा का हुआ आयोजन

मरदह।प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को प्रताङित कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने से मर्माहत एवं आक्रोशित ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने विकासखंड मुख्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया।

जिसमें मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा बैठक कर इस घटना की कङे शब्दों में निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर हत्यारोपी की तरह मुकदमा चलाने एवं कठोरतम दंड दिलाने की मांग की गयी।दूसरी मांग में स्व0 त्रिवेंद्र कुमार के परिवार से एक सदस्य को नौकरी, माता-पिता को एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी।तीसरी मांग ये है कि यदि किसी पंचायत सचिव को अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने में कोई असुविधा हो तो उसकी मांग पर तत्काल उसे वहां से हटाते हुए अन्यत्र स्थानांतरण किया जाय।चौथी मांग में मनरेगा,आवास तथा शौचालय में लक्ष्य प्राप्ति न होने तथा छोटी – छोटी खामियों को तूल देकर आये दिन उच्चाधिकारियों द्वारा सचिवों से अभद्रतापूर्ण आचरण किया जा रहा है।जांच कराने की धमकी दी जा रही है।तथा अपराधियों की भांति सचिवों पर F.I.R.दर्ज कराई जा रही है।जिससे सचिव भय,आतंक और असुरक्षा के वातावरण में कार्य करने को विवश है।अतः इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाते हुए सचिवों को कार्य करने हेतु भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाय तथा अधिकारियों को सचिवों से मर्यादित भाषा मे बात करने हेतु निर्देशित किया जाय।शोकसभा में एडीओ पंचायत नर्देश्वर तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष योगेश यादव, प्रभाकर पाण्डेय, सचिन कुमार, अंजनी कुमार सोनकर, संप्रेक्षक कंचन कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र यादव, रितेशचन्द्र राय, संजय सिहं, उमाशंकर कुशवाहा, उदय प्रसाद, सुनील कुमार, वीरेन्द्र सिंह यादव, आदि लोग मौजूद रहे।