Skip to content

छात्र की पिटाई के बाद जानकारी लेने पहुंचे ममेरे भाई को भी जम कर पीटा- रेफर

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र स्टेशन बाजार स्थित अमर शहीद इंटर कालेज में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे विद्‍यालय के एक शिक्षक ने छात्र को जम कर पीट दिया। जिसमें उसके अंगूठे पर गंभीर चोट आई। जब इसकी जानकारी लेने ममेरे भाई अपने साथियों के साथ विद्‍यालय पहुंचा तो उसको भी पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटि है।

घायल छात्र अजीत यादव के चाचा जय प्रकाश यादव ने बताया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाला अजित को बिना कारण विद्यालय के शिक्षक तजमुल हक अंसारी ने डंडा से जम कर पिटाई की। जिसमें उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में और कमर में गंभीर चोट आई। इसकी सूचना अजित ने जब अपने ममेरे भाई अरुण यादव को दी तो सूचना पाकर अरुण अपने दो साथियों को लेकर विद्यालय में पहुंचा और जानकारी लेने का प्रयास ही कर रहा था कि शिक्षकों ने कहा सूनी कर शुरू हो गया। जिसके कुछ देर बाद ही अरुण और उसके दो साथी सुशील व राम सेवक को मारने पीटने लगे। जान बचा कर अरुण भागना चाहा तो विद्यालय का गेट बंद कर अध्यापकों ने अरुण को मार पीट दिया सिर फट जाने के कारण वह बेहोश हो गया। जिसका ऊपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना का सीसी फुटेज देखा।घटना से विद्यालय में अफरा तफरा मच गई। वही दूसरी तरफ दोपहर बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अजमुल हक अंसारी शिक्षकों संग थाना पहुंच कर विद्यालय में घुस कर अध्यापकों के साथ मार पीट करने की तहरीर दी। कहा की छात्र अजित यादव का भाई अपने दो साथियों को लेकर विद्यालय में घुस कर मुझे और शिक्षकों को मारने पीटने लगा यह देख छात्रो ने अरुण के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़े युवक अरूण एवं उसके दोनों साथियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया। जहां से सुशील व रामसेवक को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। वही पुलिस ने बेहोशी की हालत में घायल अरुण कि हालात चिंताजनक देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल विमली मिश्रा ने बताया कि घायल अजित यादव के चाचा के चाचा जय प्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।