गाजीपुर। आज सरकारी मशीनरी के दम पर लोगो का उत्पीड़न किया जा रहा है और बेगुनाहों को फसाया जा रहा है। उक्त बाते शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व प्रमुख महासचिव व पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने जनपद स्थित राही पर्यटन होटल में प्रेस कांफ्रेंस में कही।
आगे उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में छात्र संघ की बहाली की मांग कर रहे लोगो पर लाठियां भांजी जा रही है। जिसका हम कड़ी निंदा कर रहे है।थानों में जमकर लूट खसोट मची हुई है। इज्जतदार लोगो का इस सरकार में जीना दूभर हो गया है और सत्ता के दबाव में शरीफ और बेगुनाह लोगों को फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है।सरकार के पास विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है सरकार सिर्फ धर्म व साम्प्रदायिकता के नाम पर राजनीति करना चाह रही है। वर्तमान सरकार जनता की नहीं है यह सरकार सिर्फ गरीबों को दोहन कर रही है। आज भाजपा के पास कोई कार्यक्रम नहीं बचा है। यह सरकार पूरी तरह फेल है। वहीं उन्होंने आजम खाँ का बचाव करते हुए कहा कि आजम खाँ पर जांच में कुछ नहीं मिलेगा उनको सिर्फ फसाया जा रहा है और एक साजिश के तहत उनके इंस्टिट्यूट को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। वहीं उन्होंने बिजली पर बोलते हुए कहा कि सरकार जो मानक के हिसाब से बिजली देने की बात कर रही थी उसमें सरकार पूरी तरह से फेल है जले हुए ट्रांसफार्मरों की जिले में भरमार है। बिजली विभाग जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदल नहीं पा रहा है जिससे क्षेत्र में हाहाकार मची हुई है। यहां तक कि सरकारी ट्यूबवेल के भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं जिससे किसानों में भारी रोष है। वही पत्रकारों के उत्पीड़न पर श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार अपने आप मे ही पूर्ण पत्रकार होता है चाहे व छायाकार हो या प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार हो।सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करने की उसका मौलिक अधिकार होता है। और उसे फसाना सरकार की नाकामी है।वही प्रधानों को उत्पीड़न करके फसाना ये सरकार की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। सरकार के आला अफसर व उनके अधीनस्थ अधिकारी अपनी आदतों में सुधार नहीं लाए तो अक्टूबर या नवम्बर माह में विशाल व ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन करूंगा और इस सरकार को जनता के सामने बेनकाब करूंगा।इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतीनिधि मन्नू सिंह, गोपाल यादव, डॉo समीर सिंह, भयंकर यादव, दीपक सिंह,विवेक सिंह, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, प्रमोद यादव, जावेद खाँ, अनिल यादव, तौकीर खाँ, हरबंश यादव, रामचीज यादव,ऋषि यादव,भोला यादव, गोल्डी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।