Skip to content

सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान

ज़मानिया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह सड़क कि पटरियों एवं सड़क पर तिरपाल आदि लगा कर कब्जे किये लोगों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।

कोतवाल विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में रविवार को सड़क पटरी अतिक्रमण हटाओं अभियान मुहर्रम पर्व को ध्यान में रख चलाया गया। जिससे दूकानदारों में हडकंप मचा रहा। उन्होंने बताया कि मुहर्रम की नौवीं एवं दसवीं तारीख को नगर में ताजिया और जुलुस निकाला जाता है। जुलुस निकालने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसको ध्यान में रख कर यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत सड़क की पटरी से अतिक्रमण हटवाया गया है। उन्होंने चेताया कि यदि कोई दुकानदार पुनः अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर अतिक्रमण कर आम लोगों को परेशान न करें और न ही स्वम को परेशानी में डाले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी और अतिक्रमण पाये जाने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय‚ उपनिरीक्षक सुनील तिवारी‚ उपनिरीक्षक अभिजीत कुमार आदि सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।