Skip to content

सुपरवाइजरों को बीएलओ ऐप का दिया गया प्रशिक्षण

जमानियां। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सुपरवाइजरों को बीएलओ ऐप का प्रशिक्षण रविवार को दिया गया। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से एक एक पहलू को बताया गया और ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कराया गया। तहसील जमानियां और सेवराई अंतर्गत विधानसभा जमानियां‚ मोहम्दाबाद‚ जंगीपुर के सभी सुपरवाइजरों को बीएलओं ऐप के बार में विस्‍तार से जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल एवं ई–डिस्‍ट्रीक मेनेजर विनय कुमार ने उपस्‍थित सुपरवाइजरों‚ बीएलओं‚ अधिकारियों‚ कर्मचारियों आदि को बीएलओं एप के एक एक पहलू को प्रोजेक्‍टर के माध्यम से दिखाया और समझाया। ताकि इस एप को चलाने में कोई परेशानी न आये। श्री जायसवाल ने कहा कि इस ऐप के माध्ये से अशुद्धियों को ऑन लाइन दूर किया जा सकता है साथ ही नये वोटर‚ परिवार सत्‍यापन‚ मतदाता फोटो‚ जन्मतिथि आदि का कार्य आसानी से किया जा सकता है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मतदाता पुनरीक्षण किया जाना है। परंतु आयोग की मंशा है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व ही मतदाता सूची की अशुद्धियों को दूर कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देश पर बीएलओ घर-घर जाकर काम करेंगे। एडीएम ने सभी सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान नियमित रूप से बीएलओ से संपर्क कर प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत होते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सत्यापन का कार्य निर्धारित समय पर आयोग के निर्देशों के तहत पूरा हो। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ व सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि सत्यापन अभियान के लिए चुनाव आयोग द्वारा विकसित किये गये वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर तथा वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950 का भी प्रचार-प्रसार करें ताकि मतदाता स्वयं ही अपना सत्यापन कर सकें। इस अवसर पर राम बिलास राम‚ राहुल कुमार‚ मंतोष राय‚ राम राज‚ नितेश‚ भरत यादव‚ विनय कुमार‚ अशोक यादव‚ मुकेश आदि मौजूद रहे।