मरदह(गाजीपुर)।क्षेत्र के संतलखन दास पीजी कालेज के परिसर में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय शिविर का समापन रविवार को हुआ।
इस दौरान बीटीसी के प्रशिक्षुओ ने कई टोलियों के माध्यम से तंबुओं का शहर सजाया तथा प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से छात्रों ने स्काउटिंग प्रतिज्ञा,ध्वज शिष्टाचार, रस्सी गांठ, तंबू निर्माण, मीनार बनाना, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, यातायात नियम, आपदा प्रबंधन, सी.पी.आर.ट्रीटमेंट, राष्ट्र के संकटकाल व आपातकाल से निपटने के तौर तरीके शिविर के द्वारा सीखे।शिविर का निरीक्षण महाविद्यालय संस्थापक जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया। प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में छात्र छात्राओं से पूछा। प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी जैसे प्राथमिक उपचार,बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाना,बिना बर्तन के अनेक प्रकार के भोजन बनाना,टेंट बनाना आदि गतिविधियों को मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया।तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड युवाओं के आत्म बल को ऊंचा रखते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है तथा स्काउट उत्तम नागरिकता की पाठशाला है। इससे छात्र छात्राओंं में देश प्रेम की भावना जागृत होती है जो कि आगे चलकर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगी।अंत में उपस्थित लोगों ने बने हुए सभी व्यंजनों का स्वाद लेकर प्रशिक्षुओ का सराहना किया।इस मौके पर डॉ अविनाश कुमार श्रीवास्तव, डां आनंद प्रकाश द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, जिला कमिश्नर दिनेश सिंह यादव, प्रशिक्षक जीपी गुप्ता, अंजली मौर्य, प्रभाकर पाण्डेय, अशोक मिश्रा, पूर्णिमा श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, सुनील कुमार, एनडी मिश्रा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अमीरचंद प्रजापति, अजयपाल सिंह, संतोष कुमार, पवन पाण्डेय, मुन्ना मिश्रा, उदय नारायण आदिलोग मौजूद रहे।