Skip to content

शव मिलने से सनसनी

जमानियां। नगर स्थित कंकड़वा घाट पर मंगलवार की सुबह 11 बजे गंगा नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे एक शव बह कर कंकडवा घाट के पास आया तो आस पास के लोगों ने नदी में एक शव मिलने की सूचना कोतवाली में दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर के लोगों की सहायता से शव काे बाहर निकला। तो उसकी पहचान नगर के चांदपुर नई बस्ती निवासी चन्द्रमा उर्फ चिरागन पुत्र बिकाऊ के रूप में हुई । मौजूद लोगों ने बताया कि चंद्रमा सुबह करीब 9 बजे नगर में मरे एक कुत्ते को लेकर गंगा नदी में फेंकने के लिए जाता दिखाई दिया था। नगर के लोगों ने बताया कि करपूरा घाट के पास चन्द्रमा ने जैसे ही कुत्ते को नदी में फेंकते समय शायद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भी कुत्ते के साथ पानी में गिर गया। आस पास कोई मौजूद नहीं था। जिससे उसे बचाया नहीं जा सका और डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो परिजन रोते बिलखते गंगा तट पहुंची और दहाड़ मार कर विलाप करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने शव को सील कर कोतवाली ले आयी। जहां से उसे पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि चंद्रमा उर्फ चिरागन नगर में घूम कर मजदूरी का कार्य करता था। लोगों के मुताबिक सुबह वह एक मरे हुए कुत्ते को लेकर गंगा नदी में फेंकने गया था। इस दौरान वह भी नदी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। शव काे कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।