गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में समस्त सचिव, प्रधान, एवं खण्ड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने शख्त निर्देश दिया कि पिछले 4 वर्षो में जो धनराशि शासन के स्तर से आवास निर्माण में प्राप्त हुयी है, और उसे किस्त वाईज भेज दी गयी है। उसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए 15 दिनों में सभी अपूर्ण आवासो को पूर्ण निर्माण कराते हुए, जिसमें प्लास्टर, खिड़की, दरवाजा, भी शामिल है तत्काल पूर्ण कराया जाय। उन्होने आवास निर्माण में किसी के द्वारा धन उगाही की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित को जेल भेजने की चेतावनी दी। उन्होने आवास निर्माण में मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी लाभार्थी द्वारा पैसा प्राप्त कर लेने के बाद भी मकान में खिड़की, दरवाजा आदि लगवाने में हिला हवाली करता है तो उसे रिकवरी कर वसूली हेतु नोटिस जारी की जाय। बैठक में परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।