जमानियां। स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार को एमडीएम टास्क फोर्स की बैठक उपजिलाधिकारी कि अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसमें एमडीएम टास्क फोर्स के टीम का गठन किया गया तथा मध्यान भोजन की जांच करने और गुणवत्ता की रिपोर्ट तैयार करने सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने विकास खंड स्तरीय एमडीएम टास्क फोर्स टीम का गठन किया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी‚ खंड विकास अधिकारी‚ एडीओ पंचायत‚ नायब तहसीलदार‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी‚ पूर्ति निरीक्षक‚ वन क्षेत्राधिकारी को एमडीएम की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स खाद्यान्न की जांच‚ कन्वर्जन कास्ट की उपलब्धता‚ अन्य भोजन सामग्री की व्यवस्था‚ इंधन की व्यवस्था‚ स्वच्छता‚ सुरक्षा के उपाय‚ स्वम सेवी संस्थाओं आदि बिन्दुओं पर जांच कर प्रत्येक माह की 25 तारीख तक प्रस्तुत करेंगे। बैठक में उन्होने एबीएसए को गरूआ मकसूदपुर‚ मलसा‚ बीडीओ को ढढनी‚ बेटाबर‚ एडीओं पंचायत को देवरियां‚ भुआलचक‚ नायब तहसीलदार को तियरी‚ मोहम्मदपुर‚ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को बघरी‚ बरूईन‚ पूर्ति निरीक्षक को अभईपुर‚ देवढी‚ वन क्षेत्राधिकारी को ताजीपुर‚ फुल्ली न्याय पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि किसी भी दिन मेरे द्वारा किसी भी विद्यालय का जांच किया जा सकता है और कमी पाये जाने पर एमडीएम टास्क फोर्स सहित विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह अपने न्याय पंचायत के पांच विद्यालयों की जांच की जानी है और बिन्दुवार रिपोर्ट तैयार कर सौपी जाएगी। वही उन्होंने एनपीआरसी समन्वयक को भी समय समय से निरिक्षण कर 9 बिन्दुओं पर रिर्पोट प्रेषित करेंगे।इनकी आख्या रिर्पोट भी प्रत्येक माह की 25 तारीख तक प्रस्तुत की जानी है। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार. खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपति सिंह यादव.खण्ड विकास अधिकारी हरी नारायण.अनिल कुमार.भूपेंद्र कुमार गुप्ता.मनोज कुमार सिंह आदि विभागीय अधिकारी टास्क फ़ोर्स में शामिल रहे।