Skip to content

विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारीयों को दी चेतावनी

गहमर। विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर पूर्व प्रधान मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में गांव के प्रबुद्धजनों ने राम चबूतरा के प्रांगण में बुधवार को बैठक की।

जिसमें वक्ताओं ने कहा की गांव में लगे बिजली के तार काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं जिससे आए दिन टूट जाते हैं और बिजली बाधित हो जाती है। यही नहीं पूर्व प्रधानाचार्य बालमुकुंद सिंह के घर से पकड़ीतर तरफ जाने वाले मार्ग, टीकाराय मोहल्ले वाले मार्ग, मैगर सिंह मोहल्ले में लगे तार काफी जर्जर एवं पुराने हो गए हैं जो कि आए दिन टूटने से एक तरफ जहां बिजली बाधित बाधित होती है वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। साथ ही कई जगह बिजली के पोल काफी जर्जर एवं टूट गए हैं जिसको विभाग मरम्मत नहीं कह रहा है। वक्ताओं ने कहा इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगायत जनप्रतिनिधियों से लिखित एवं मौखिक गुहार की गई लेकिन नतीजा शून्य निकला। वही ग्रामीण अंचल में जहां 18 घंटे बिजली देने की बात कही जा रही है वही एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में महज 6 से 7 घंटे बिजली मिल जाए यही बहुत बड़ी बात है। आए दिन लोकल फाल्ट के नाम पर विद्युत कर्मचारी एवं ठेकेदार सप्लाई बंद किए रह रहे हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने चेताया कि अगर 18 सितंबर तक समस्या से निजात नहीं मिला तो 19 तारीख को हम सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। उक्त बैठक में पूर्व प्रधान मुरली कुशवाहा के अलावा शिवानंद सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, बाल्मीकि सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील सिंह, मारकंडेय सिंह, विमलेश सिंह, शिवनाथ पायलट, रामव्यास राय, रामेश्वर सिंह, रशीद खान, शमशाद खान ,रामशंकर कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता विमलेश सिंह गहमरी एवं संचालन श्री राम पांडे उर्फ मुन्ना बाबा ने किया।