जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल को हीरो ग्रुप के द्वारा स्थापित की गई बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय गुड़गांव-हरियाणा में 10 सितंबर 2019 को इंडियन स्कूल अवार्ड 2019 को आयोजित समारोह में Innovation In Education 2019 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।जिसमें पूरे भारत से लगभग 500 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया।
गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक आकाश यादव को मुंजाल विश्वविद्यालय गुरुग्राम के चैयरमैन अक्षय मुंजाल और पुर्व भारतीय राजदूत दीपक वोहरा द्वारा सम्मानित किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा जगत से जुड़ी हुई महान हस्तियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अपने अनुभव साझा किए। Indian School Awards ने शिक्षकों तथा विद्यालयों को उनकी उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान के लिए सराहना की। मुंजाल यूनिवर्सिटी में प्रभावशाली वक्ताओं द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सत्रों का आयोजन किया गया, और शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर विभिन्न प्रकार के ज्ञान के अपने शब्दों को साझा करने के लिए दुनिया भर के पैनलिस्टों के साथ पैनल डिस्कशन किया गया। उक्त अवसर पर कुलपति बीएमयू प्रो.मनोज के.अरोड़ा,ब्रेनवॉडर के संस्थापक और सीईओ मनीष नायडू, डी.सी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता, संस्थापक रोबोचम्प्स अक्षय आहूजा,छपाई.कॉम के संस्थापक राजेश बत्रा, फोटोग्राफर और सांस्कृतिक कार्यकर्ता मितुल दीक्षित, डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बीएमयू डॉ.विशाल तलवार आदि लोग मौजूद रहे।
अवार्ड प्राप्त कर मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश यादव गुरूवार को गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल पहुंचे।वहाँ मौजूद प्रिंसिपल व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आकाश यादव ने कहा इस कॉन्फ्रेंस में हमे बहुत सी नई नई चीजें सीखने को मिली। जिसको हम गुरुकुल में प्रयोग करेंगे तथा यह अवार्ड गुरुकुल को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा साथ ही गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल आगे और बेहतर प्रदर्शन करेगा।