जमानियां। स्थानीय नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को राष्ट्रीय दृष्टि हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के आंखों की जांच की गयी।
हेतिमपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के करीब 22 छात्राओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाया। जिसके बाद नोडल अधिकारी डां अमित कुमार चौरसिया ने सभी छात्राओं का एक एक कर आंखों की जांच की और दवा लिखा। इस दौरान उन्होंने हरी सब्जी खाने सहित अन्य जरूरी सलाह दी। उन्होने बताया कि अधिकतर छात्राओं की समस्या सर में दर्द‚ आंखो से पानी गिरना आदि था। कुछ छात्राओं में दृष्टी दोष पाया गया है। जिसके अनुसार दवा एवं सलाह दी गयी है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ जितेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि कुल 22 छात्राओं के आंखों की जांच की गयी। जिसके बाद दृष्टि दोष से पीड़ित छात्राओं को योजना के तहत निःशुल्क चश्मा दिया जायेगा। वहीं सिर दर्द से पीड़ित छात्राओं की भी आंखों की जांच की गयी और उन्हें आवश्यक दवाएं‚ सलाह दी गयी।