जमानियां। नगर के देवी दयाल मार्ग स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार विधायक सुनीता सिंह कि अध्यक्षता में सरकार के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें सभी विभाग ने अपने अपने विभाग के कार्यो को विस्तार से बताया।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग‚ बिजली विभाग‚ स्वास्थ्य विभाग‚ आपूर्ति विभाग‚ विकास विभाग‚ ग्राम पंचायत विभाग आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारियों पर कडी नाराजगी जताते हुए विधायक सुनीता सिंह ने चेतावनी दी कि अधिकारियों को अपने कार्यशैली बदलाव लाये। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की संयुक्त जिम्मेदारी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की है। कहा कि विकास कार्यो में काई दिक्कत या परेशानी है तो उसे अवगत करायें ताकि उसे दूर किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार कि योजनाओं के नाम पर जनता का शोषण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय से निकल कर फिल्ड में जाए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि सडकों की दशा को देखे‚ जनता की समस्या को सूने। समस्या को सूनने के बाद उसे दूर करने के लिए योजना बनाये और उस पर कार्य करें ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। सरकार की सभी योजना‚ सभी कार्य महत्वपूर्ण है। पूरी इमानदारी के साथ कार्य करें और सरकार का सहयोग करें। सभी विभाग अपने दायित्व का निर्वहन ठिक से करे तो जनता को परेशानी न पड़ेगा। उन्होंने विकास कार्यो में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि जहां विकास कार्यो में बाधा आ रहा है उसे अवगत करावें। इस अवसर पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह‚ अधिशासी अधिकारी महेन्द्र मिश्र‚ एसडीओं बीके राव‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ बीडीओ हरीनरायण‚ पूर्ति निरिक्षक मनोज सिंह‚ एबीएसए धनपति यादव‚ जेई तापस कुमार‚ जई इन्द्रजीत पटेल‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। संचालन उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने किया।