जमानियां। स्थानीय नगर स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को विधायक सुनीता सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता को हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की।
विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि जनता की शिकायत है कि मीटर लगाया गया है लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है और बिजली का बिल आना शुरू हो गया है। जिस पर एसी एवं अधिशासी अभियंता मेहन्द्र मिश्र ने कहा कि यदि इस प्रकार कि कही समस्या है तो जांच करवा कर ठिक करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली का उपभोग करने वाले शत प्रतिशत लोगों को बिजली के बिल का भुगतान करना होगा। कहा कि 2 अक्टुबर तक सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन करवा ले। जिन लोगों ने अभी भी कनेक्शन नहीं कराया है और चोरी से बिजली जला रहे है। अन्यथा पकड़े जाने पर एफआईआर सहित जुर्माना के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि विधायक के आदेश पर हमीदपुर में 100 केबीए‚ जमानियां रेलवे स्टेशन 250 केबीए‚ रकसहां में 250 केबीए की क्षमता वृद्धि की गयी है। साथ ही कहा कि करमहरी‚ देवैथा‚ पचोखर‚ देवढी‚ रोहुणा‚ दाउदपुर‚ राघोपुर‚ बडेसर‚ मच्छरमारा आदि गांव में विधायक ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया जो एल एंड टी के कार्यो पर नजर रखेंगे और गांव के लोगों को कनेक्शन उपलब्ध करवायेंगे। वर्तमान समय में इन गांव में एल एंड टी टीम द्वारा कार्य किये जा रहे है। इन गांव के लोग अपना मीटर और कनेक्शन इससे ले सकते है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में कुल 68 हजार विद्युत उपभोक्ता है। जिसमें से 25 हजार उपभोक्ता 10 हजार रूपये से अधिक के बकायेदार है। सभी से बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की। चेकिंग निरंतर की जा रही है और एसे बकायेदारों को का कनेक्शन विच्छेदन की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर रमाशंकर उपाध्याय‚ अश्वनी राय सहित बिजली विभाग के अधिकारी‚ एल एंडटी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।