Skip to content

आकाशीय बिजली से महिला की मौत

ज़मानिया। कोतवाली क्षेत्र के सरुझा गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की रात करीब 8 बजे आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय महिला साधना शर्मा पुत्री कमलकांत शर्मा गांव के बाहर हनुमान मन्दिर में बीती रात को करीब 8 बजे पूजा कर रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली लगने से महिला की मौत हो गई। देर रात तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने महिला की खोजबीन शुरू की। खोजते खोजते परिजन हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे। जहां महिला मृत पड़ी थी। महिला को देख परिजनों दहाड़ मार कर रोने बिलकने लगे। रोने बिलखने की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण की भीड़ लग गई। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली में दी। जिस पर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को मय हमराही रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कोतवाली ले आई। ग्रामीणों ने बताया कि महिला साधना शादी वर्ष 2004 में धूमधाम के साथ बिहार प्रांत के रामगढ़ निवासी प्रदीप शर्मा के साथ हुआ था। महिला के दो संतान हैं। बड़ी लड़की 12 वर्षीय अंजली तथा 10 वर्षीय आलोक कुमार शर्मा के साथ कई वर्षों से मयके में ही रहकर बच्चों की परवरिश कर रही है। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि आकाशीय बिजली लगने से महिला की मौत की सूचना मिली थी। जिस पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।