Skip to content

गंगा नदी में बढ़ रहा जलस्तर, प्रशासन मुस्तैद

जमानिया। स्थानीय नगर के पश्चिम स्थित गंगा नदी में एक बार फिर पानी तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे गंगा तट के पास रह रहे लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है।

बीते 2 दिनों से तटवर्ती इलाकों में हलचल बढ़ गई है।नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और तटवर्ती इलाकों के लेखपालों को जल स्तर पर पैनी नजर रखने के लिए उपजिलाधिकारी के स्तर से निर्देश दिए गए हैं। नगर के परशुराम जमदग्नि ऋषि घाट उर्फ बलुआ घाट के एक छोर के ऊपर पानी बह रहा है। जहां पहले वाहन खड़ा होते थे वहां वर्तमान समय में नाव चल रही है। नगर के बड़ी संख्या में लोग गंगा तट पर पहुंचकर नदी के बढ़े जलस्तर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। तहसील की ओर से नाविकों को गंगा में नाव ले जाने से मना किया गया है। गंगा नदी में जल स्तर के बढ़ते ही हरपुर, देवरिया, चितावान पट्टी, संबलपुर कला, ताजपुर मांझा, मतसा आदि गांव के बांड में पानी पहुंच चुका है।

जमानिया से गोपाल जयसवाल की रिपोर्ट