Skip to content

जबरदस्ती चंदा वसूली पर होगी कार्यवाही

गहमर। आगामी दुर्गा पूजा एवं रामलीला,नवरात्र एवं मूर्ति विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने हेतु शुक्रवार की शाम स्थानीय थाना परिषर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गावो के संभ्रांत नागरिक व दुर्गा पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यगण सम्मिलित हुए ।

दुर्गा पूजा में आने वाली समस्याओं एवं उसके निराकरण पर संवाद स्थापित किया गया।उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा रामलीला समिति के लोग किसी व्यक्ति व चलते वाहनों को रोककर जबरदस्ती चंदा वसूली न करें तथा निर्धारित मार्ग से ही दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। शराब पीकर विसर्जन में भाग लेने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी एव डीजे किसी भी हाल में नहीं बजेगा। माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन किया एवं कराया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का गलत, असंवैधानिक कार्य करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को शासन के मंशा के अनुरूप ऑनलाइन पुलिस सेवाएं यूपी कॉप के बारे में जानकारी देते हुए पम्पलेटो का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर हरे कृष्ण गुप्त, दुर्गा चौरसिया, मंजय सिंह,डॉ संजीव सिंह, शिवशंकर सिंह, कामरान खान, सुनील भारती, मुरली कुशवाहा, लक्ष्मी कांत उपाध्याय, जरनल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।