Skip to content

बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए ऊपरी आहार जरूरी

ग़ाज़ीपुर।पोषण माह के दौरान 14 वें दिन आज वीएचएसएनडी सत्र के दौरान जनपद के सभी 4118 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समुदाय से पोषण के अंतर्गत पोषण संदेश दिया गया ।

इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय व स्वस्थ भारत प्रेरक द्वारा वी एच एन डी सत्र छावनी लाइन व विशेश्वरगंज आंगनबाड़ी का अवलोकन किया । उपस्थित समुदाय के बीच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहाकि बच्चों के लिये टीकाकरण बहुत जरूरी है साथ ही ऊपरी आहार पर भी चर्चा किया जिसमें 6 माह से 8 माह के बच्चों को 300 ग्राम 3 आधी कटोरी व 9 माह से 12 माह तक 4 कटोरी 400 ग्राम व 12 से 18 माह तक 500 ग्राम 5 आधी कटोरी दिया जाना बहुत आवश्यक है ।स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा पोषण माह का उद्देश्य व उसमे जनसहयोग पर विशेष चर्चा किया गया ।इसके अंतर्गत प्रथम 1000 दिन सुनहरे व डायरिया से बचाव सही पोषण का ख्याल एवं साफ़ -सफ़ाई सुनिश्चित करने व कार्यक्रम में हाथ धुलने की विधि भी बतायी गयी ।परियोजना अधिकारी अंजू सिंह द्वारा उपस्थित समुदाय को पोषण माह का शपथ दिलाया गया जिसमें बच्चों को स्वस्थ बनाने की कामना की गयी ।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी अनिशा गुप्ता,निर्मला,ज्योति,आशा व समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।