गहमर। स्थानीय गांव के हनुमान चबुतरा के मैदान पर आगामी 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छ्ता ही सेवा’ पखवाड़ा को सार्थक एवं सफल बनाने के लिए डी पी आर ओ की अध्यक्षता में जमानिया एवं सेवराई तहसील के सफाईकर्मियों की बैठक रविवार की सुबह 11 बजे से आहूत की गई।
शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश को स्वच्छ बनाने एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की नीयत से आगामी 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में जमानिया विधायक सुनीता सिंह द्वारा जमानिया एवं सेवराई तहसील के समस्त सफाई कर्मियों की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ्ता जरूरी है। जब हम स्वच्छ्ता रखेंगे तभी स्वस्थ रह पाएंगे। स्वच्छ्ता के नायक रहे बापू जी के नाम पर पिछले 60 वर्षों से केवल स्वच्छ्ता की बाते ही की जाती रही है। किंतु सफाई कही नही हुई। मोदी सरकार आने के बाद देश मे जो स्वच्छ्ता की क्रांति चली है इसे और धार देनी होगी तभी हम इस देश को स्वच्छ देश का दर्जा दिला सकेंगे और इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना होगा। उक्त अवसर पर डी पी आर ओ रमेश चंद्र उपाध्याय, अवधेश खरवार, शिवशंकर सिंह, सत्यनारायण सिंह, चंदन उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह, मनीष सिंह, मारकण्डेय सिंह, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।