जमानिया। नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर विराट सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों ने अपने विचार रखें ।
विद्यालय में आयोजित विराट सभा का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा हिंदी के महत्व पर गीत प्रस्तुत की गई। सभा में हिंदी की अध्यापिका संगीता तिवारी एवं अंजना अग्निहोत्री ने हिंदी के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। इस दौरान संगीता तिवारी ने कहा कि विश्व के सभी छोटे बड़े देश की राष्ट्रीय भाषा है लेकिन अब तक भारत में हिंदी अथवा किसी अन्य भाषा को राष्ट्रभाषा की दर्जा नहीं प्राप्त हुआ है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि जब तक देश की राष्ट्रभाषा तय नहीं होगी तब तक विकास का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता। प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि सरकार ने कड़े और जनहित के फैसले लिए हैं और आशा है जल्द ही हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता प्राप्त होगी। कार्यक्रम में दिव्या अनन्या जय श्री विकास नेहा वर्मा हर्ष प्रांजल अंकिता वैदेही रागिनी अभिनव दीक्षा आरपी सिंह आशीष पांडे आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, बलवीर सिंह, आनंद कुमार, पीयूष कुमार, सीएन सिंह आदि मौजूद रहे संचालन सी एन सिंह ने किया।