Skip to content

क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का सीडीओ ने किया शुभारम्भ

गाजीपुर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों व समिति सदस्यों का क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आर0टी0आई0 सभागार मे द्वीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना मे उन गांवों को चिन्हित किया जायेगा जहां 50 प्रतिशत आबादी
अनुसूचित जाति का हो, का सर्वे कराया जायेगा जिसमे इन गांवों मे सभी बुनियादी सुविधाओं को उपलव्ध कराया जायेगा। यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। गांवो को आदर्श गांव की श्रेणी मे लाने हेतु सर्वे मे पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, जीवन ज्योति योजना, बिजली व स्वच्छ ईधन, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़के व आवास, वित्तीय समावेशन, डिजिटाइजेशन,एवं आजीविका व कौशल विकास से सम्बन्धित योजनाओं को प्रमुख रूप से शामिल किया जायेगा। प्रशिक्षण दिल्ली से आये प्रशिक्षक अनुज भाष्कर ने विस्तार से प्रत्येक विन्दु पर प्रशिक्षण दिया। बैठक मे जिला समाज कल्याण अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।