Skip to content

गंगा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाके बाढ़ से घिरे

जमानिया।गंगा के बढ़ते जलस्तर ने धीरे धीरे क्षेत्र के विभिन्न गावो के सिवान को जद में लेना शुरू कर दिया है।क्षेत्र के ग्राम मलसा, भगीरथपुर, गढ़हा छानवे, मलसा, देवा बैरनपुर रामपुर पट्टी, सरनाम खां, देवरिया, पाहसैयदराजा, सब्बलपुर आदि गांव के सिवान में गंगा का पानी घुस जाने से लगभग हजार एकड़ बाजरा परवल उरद ज्वार आदि की फसल नष्ट होने के कागार पर है।ग्राम रामपुर पट्टी सरनाम खां के राजेश यादव महंगी लक्ष्मण जंगबहादुर के फसल लगी खेत मे पानी घुस चुका है ।

राम पुर पट्टी सरनाम खां प्राथमिक विद्यालय चारो तरफ पानी से घिर चुका है। स्कूल पर मौजूद अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को स्कूल आने से रोक दिया गया तथा हम अध्यापक गड़ पानी से होकर स्कूल पर पहुचे है। ग्राम पाहसैयदराजा के चंद्रबली राय महंत पारस राय तारकेश्वर राय तथा ग्राम देवरिया के दीना नाथ राय प्रताप राय आदिके फसल भी बाढ़ के जद में है।गंगा का जलस्तर अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो मंगलवार को प्राइमरी पाठशाला चकमेंदनी न1 तथा देवरिया पुलिस चौकी पानी से घिर जायेगी। तहसील प्रशाशन की तरफ से देवरिया सब्बलपुर गंगा घाट के लिए तीन नावों का संचालन किया गया है ताकि गंगबरार भूलन राय और गंगबरार गुरुदयाल राय बस्ती के लोगो को जलस्तर बढ़ने पर सकुशल ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट किया जासके। जनता इंटर कालेज जीवपुर पर शरणार्थी शिविर बनाया गया है।