Skip to content

बाल गृहो का निरीक्षण 19 सितम्बर को

गाजीपुर। राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग, उ0प्र0 की सदस्य डा0 शुचिता चतुर्वेदी 19 सितम्बर को जनपद में महिला विभाग के अन्तर्गत संचालित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान विशेषकर बाल गृहो का निरीक्षण किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान जिला परिवीक्षा अधिकार/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला परियोजना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,बाल कल्याण समिति सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, समन्वयक चाईल्ड लाईन, मानव विरोधी तस्करी ईकाई, अधिकारी, स्पेशल पुलिस यूनिट, जनपद प्रभारी कौशल विकास मिशन आदि अद्यतन रिपेार्ट के साथ उपस्थित रहेगे तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बाल अधिकारों के संरक्षण व पुनर्वास से सम्बन्धित विभिन्न अधिनियामों के अन्तर्गत संचालित योजनाओ की समीक्षा तथा जनपदो में संचालित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रभारियों के साथ वार्ता की जायेगी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देर्शित संचारी रोग नियंत्रण, बालिका सुरक्षा एंव स्कूल चलो अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जायेगी। सायं 04 बजे जिलाधिकारी अथवा जिला सूचना अधिकारी द्वारा नामित मीडिया/प्रेस से प्रेसवार्ता करेगीं।